
बिलासपुर। (हिन्द न्यूज सर्विस/वीएनएस)। नगरीय प्रशासन मंत्री ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में श्रमिकों को 425 साइकिलें और 15 ई-रिक्शों का वितरण किया। इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा कि रिक्शा में आदमी ही आदमी को खींचे ये बहुत ही अमानवीय है। लेकिन ई-रिक्शा के माध्यम से सरकार ने रिक्शा चालकों की दिक्कत दूर कर दी है। छत्तीसगढ़ में निरंतर गरीब, मजदूर और किसानों के हित के लिये सरकार काम कर रही है।
मजदूरों को साइकिल मिल जाने से काम पर उन्हें देरी नहीं होगी और घर से भी बहुत जल्दी नहीं निकलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिबाजार में नगर निगम बड़ा कॉम्पलेक्स बनाने की योजना थी। लेकिन हमने मजदूरों के लिये मात्र 5 रूपये में खाना उपलब्ध कराने के लिये शेड का निर्माण किया है। हमारे लिये श्रमिकों की संतुष्टि से बड़ी कोई आय नहीं है। नये साल में श्रमिकों के भोजन के लिये बृहस्पतिबाजार शेड का उद्घाटन कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर रामदेव कुमावत, महेश चंद्रिकापुरे, राममोहन सोनी, सहायक श्रमायुक्त अनीता गुप्ता और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।
०
००००००००००००
